Elephant Attack: कुकड़ू प्रखंड के जानूम पंचायत के पलाशडीह गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया l रात के समय भोजन की तलाश में आए हाथियों ने रबी महतो के घर को तोड़कर उसके घर के मिट्टी के दिवाल को क्षतिग्रस्त किया और घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया l इसके अलावा श्यामचंद महतो के घर और दुकान को भी क्षतिग्रस्त कियाl
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के हमले से परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गएl उन्होंने बताया कि घटना रात के 2 बजे की है और ग्रामीणों ने हाथी भगाने के लिए मशाल, लाइट, टॉर्च और फटाके का प्रयोग कियाl
ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीण अपना जमीन पर खेती करना छोड़ देंगे l