Adityapur Firing Case:आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में 1 जून 2025 को हुए गोली कांड का उदभेदन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है। इस घटना में शामिल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मोहित प्रमाणिक उर्फ छोटकु, सुजल अधिकारी उर्फ सुजल बच्चा उर्फ बोडु, रोहित देशपांडे उर्फ चिकु और जिशू गोप शामिल हैं।
पुलिस ने इन अपराधकर्मियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा गोली और घटना में प्रयुक्त काला-ग्रे कलर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में अपराधकर्मियों ने बताया कि उन्होंने अगस्त 2024 में मोहित प्रमाणिक के पिता पर हुए फायरिंग का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का विवरण:
जिशू गोप: उम्र करीब 20 वर्ष, पिता गणेश गोप, पता चांदनी चौक, मांझी टोला
मोहित प्रमाणिक उर्फ छोटकु: उम्र करीब 21 वर्ष, पिता सुभाष प्रमाणिक, पता बजरंग क्लब के पास, सालडीह बस्ती
सुजल अधिकारी उर्फ सुजल बच्चा उर्फ बोडु: उम्र करीब 21 वर्ष, पिता गोपाल अधिकारी, पता मनसा मंदिर के पास, मांझी टोला
रोहित देशपांडे उर्फ चिकु: उम्र करीब 22 वर्ष, पिता रमेश देशपांडे, पता बजरंग क्लब के पास, सालडीह बस्ती