Naxalite IBD Blast/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा बीहड़ में नक्सली के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटा नगरा थाना के बालिबा के समीप जंगल मे सुबह नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने को लेकर पूर्व के दिनों में लगाए गए आईडी ब्लास्ट । इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल , जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की घटना की पुष्टि।
एयरलिफ्ट कर रांची भेजे गए घायल जवान
घटना के बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के हेलीपैड तक पहुंचाया गया और फिर उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीचे छुपाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के जवान आ गए।
सुरक्षाबलों का बढ़ता दबाव, नक्सलियों की गतिविधियां तेज
पिछले कुछ दिनों में चाईबासा और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। हाल ही में पुलिस ने टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में एक नक्सली कैंप ध्वस्त कर वहां से विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। इससे पहले, 24 फरवरी को भी सुरक्षाबलों ने दो नक्सली कैंप ध्वस्त किए थे, जहां से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद हुई थीं।
सारंडा और कोल्हान में सक्रिय हैं नक्सली नेता
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल और अन्य नक्सली कमांडर कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सक्रिय हैं। सुरक्षाबल लगातार इन इलाकों में ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इस ताजा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और अभियान को और तेज करने की रणनीति बनाई जा रही है।