प्रयागराज: महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के बीच एक कांटे वाले बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ये बाबा कांटे पर खुले बदन बैठे हुए हैं। उधर से गुजरने वाले लोग बाबा को श्रद्धानुसार दान दे देते हैं। इस बीच, एक लड़की समेत कई लोगों ने कांटे वाले बाबा के साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की की बातें सुनकर कांटे वाले बाबा असहाय नजर आ रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये वीडियो शेयर कर यूपी पुलिस ने युवती के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांटे वाले बाबा जमीन पर बैठकर दान के पैसे समेट रहे हैं। इस बीच एक लड़की खड़े होकर उनसे पैसे मांगती है। लड़की कहती है कि आपको पैसों की क्या जरूरत है। ये पैसे मुझे दे दो। इस पर बाबा कहते हैं कि उनके घर में बच्चे हैं पर लड़की उनसे लगातार बहस कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग लड़की की करतूतों का विरोध जता रहे हैं। साथ ही यूपी पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
50 सालों से कांटों की सेज पर लेटने का दावा
बताया जा रहा है कि रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा करीब 50 साल से कांटों पर लेटने का दावा करते आ रहे हैं। कांटे वाले बाबा इसके चलते महाकुंभ में काफी चर्चा में चल रहे हैं। वहीं इससे पहले महाकुंभ मेले में ही चिमटे वाले बाबा ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पीट दिया था। जानकारी के मुताबिक चिमटे वाले बाबा को उसके अटपटे सवाल पसंद नहीं आए थे।