Jamshedpur : आज रविवार दिनांक 19 जनवरी को बागबेड़ा कॉलोनी स्थित कुंवर सिंह मैदान में श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी के द्वारा सरस्वती पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद उर्फ छोटू सिंह शामिल हुए। विदित हो कि कमिटी के द्वारा वर्ष 1990 से लगातार धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया जाता है साथ ही लोगों के बीच भोग वितरण भी किया जाता है। पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी माता का दो दिवसीय जागरण आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया राजू गौड़, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडेय, वार्ड सदस्य पप्पू सिंह, शुभांशु शुभम, कमिटी के अध्यक्ष विशाल सिंह, रानू, आकाश वर्मा, हर्ष सिंह, नीलेश शर्मा, अभिजीत सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आयुष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, राहुल, राज, विष्णु, तुषार, रघु, चंदन तिवारी समेत तमाम युवा मौजूद रहे।

