Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. चोर देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और श्याम बाबा व बजरंगबली का चांदी का मुकुट, छत्तर, हार समेत अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए. मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि अचानक उनकी नींद खुली तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और मूर्तियों के आभूषण गायब थे. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और चोरों की खोजबीन की, तब तक चोर दूर निकल गए थे.
Bistupur Gun Attack: खाऊ गली में परिवार संग खाना खा रहे युवक पर हमला‚ गोली लगने से गंभीर
Bistupur Gun Attack: जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त बीच बाजार में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने...