Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर पंच मंदिर रोड स्थित श्याम मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. चोर देर रात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और श्याम बाबा व बजरंगबली का चांदी का मुकुट, छत्तर, हार समेत अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए. मंदिर के पुजारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि अचानक उनकी नींद खुली तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और मूर्तियों के आभूषण गायब थे. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और चोरों की खोजबीन की, तब तक चोर दूर निकल गए थे.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...