Latehar: लातेहार पुलिस को टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने टीएसपीसी के 7 हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के नक्सली किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में लातेहार सदर थाना क्षेत्र के इचाबार के टिकुलिया मोड़ के समीप विचरण कर रहे है। सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस की टीम जैसे ही इचाबार के पास पहुची पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे पुलिस ने खदेड़कर 7 नक्सली को धर दबोचा है। गिरफ्तार नक्सली में दीपक उरांव पिता धर्मदेव उरांव, पता ईसाबार, रूपेश कुमार, पिता रामजी भुइयां, पता- ग्राम पोचरा, इस्लाम अंसारी बेंदी, सुजीत कुमार नवागढ़ , रितेश कुमार रवि नवागढ़, संजय भुइया बालूमाथ और अजय सिंह पलामू शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक देशी 6 चक्रीय रिवाल्वर लालत में जिसमें 38 बोर को दो जिन्दा गोली लोड, एक देशी कट्टा लोडेड तथा 315 बोर का चार जिन्दा गोली, तीन विवो कम्पनी का एन्ड्रायट मोबाईल फोन, जिसमें दो ईट भटठा से लूटा हुआ, एक हीरो कम्पनी का कीपैड मोबाईल फोन और 5000 लेवि की राशि बरामद किया है । ज्ञात हो कि नक्सली पिछले कई माह से लेवि को लेकर चिमनी भठ्ठा मालिक ज्ञानचन्द पाण्डेय, यदुनाथ सिंह, गोविन्द साव एवं अन्य से लेवी की मांग करने, इंट भटठा में जाकर मजदूरों से मारपीट करने तथा उनके गोबाईल फोन छीन लेने का मामला सामने आया था। वही लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पिछले कई माह से अपराधी टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम से ठेकेदार और चिमनी भठ्ठा मालिको को धमकी दिया करता था । पुलिस ने मामले की अनुशंधान किया और इस टीएसपीसी नक्सली संगठन के कुल 7 नक्सली को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके पास हथियार नक्सली पर्चा बरामद किया है यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।