Jharkhand: आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह में होंगे। उनके अलावा और कई शीर्ष बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों का झारखंड में ताबड़तोड़ दौरा जारी है। हाल ही में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और जनरल वीके सिंह ने झारखंड का दौरा किया है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं के महासंपर्क अभियान के बीच सीएम हेमंत सोरेन का पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होना बड़ा संदेश देगा। बीते 17 नवंबर को अवैध खनन केस में ईडी की पूछताछ का सामना कर चुके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए परेशान करने का आरोप लगाते रहे हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जून (शुक्रवार) को बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी पुष्टि की है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री का जाना तय है। गौरतलब है कि कल पटना में विपक्षी दलों की इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, एनसी के फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम सह आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और एनसीपी के शरद पवार शामिल होंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के मिशन-2024 की काट में नीतीश कुमार सभी क्षेत्रीय दलों को एक मंच पर लाने की कोशिशों में जुटे हैं। इस कवायद में नीतीश कुमार ने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग राज्यों में जाकर क्षेत्रीय दलों के शीर्ष नेताओं और गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की है। इस सिलसिले में नीतीश कुमार ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, एमके स्टालिन, केसीआर और हेमंत सोरेन जैसे नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। पिछले महीने नीतीश कुमार झारखंड आए थे और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की थी। दोनों मुख्यमंत्रियों ने साझा प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया था। नीतीश कुमार के साथ मुलाकात को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारे बीच देश के राजनीतिक हालात और भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको साथ आना होगा।
Jamshedpur: जिला प्रशासन ने बराज डैम का लिया जायजा, नए साल के मद्देनजर मुआयना किया गया
Galudih: गालूडीह बराज डैम का शुक्रवार की शाम डीएसपी अजीत कुजूर, एसडीएम सुनील चंद्र और कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार ने...