Jamshedpur: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के पास युवती से छेड़खानी करने वाले एक युवक की मंगलवार की शाम छह बजे लोगों ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने युवक को थाना से छोड़ दिया. वहीं उसकी शिकायत पर टेल्को थाना की पुलिस ने युवती के पांच परिजनों पर मारपीट के जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसको लेकर युवती के परिजन अचंभित है कि आरोपी ने युवती से अश्लील हरकत की. सरेराह हाथ पकड़ लिया. बावजूद आरोपी थाना से छूट गया. उसकी शिकायत पर प्राथमिकी भी दर्ज हो गई जबकि मारपीट राहगीरों ने की थी. छेड़खानी जिसे गंभीर मामले में आरोपी कैसे थाना से रिहा हो गया ये फिलहाल चर्चा में है.
Sawan Shopping: महिलाएँ पसंद कर रहीं हरी चूड़ियाँ‚ भोलेनाथ की भक्ति में बढ़े रंग
Sawan Shopping: आदित्यपुर, जमशेदपुर – सावन माह की दस्तक से पहले ही लौहनगरी जमशेदपुर के बाजारों में त्योहार‑सी रौनक छा...