Railway: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट सुबह से ठप है. वेबसाइट ठप होने से ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं हो पा रही है. यात्रियों के साथ-साथ टूर एंड ट्रेवल्स वाले भी परेशान है. तत्काल टिकट की बुकिंग करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. IRCTC वेबसाइट और उसका मोबाइल ऐप काम नहीं करने से यात्री टिकट बुकिंग, ट्रेन स्टेट्स, पीएनआर आदि चेक नहीं कर पा रहे हैं.
मेंटनेंस के कारण हो रही परेशानी
लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने IRCTC और केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करके आउटेज की जानकारी दी है. वेबसाइट ठप होने के बाद एक्स पर IRCTC सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल IRCTC ने वेबसाइट ठप को लेकर कुछ नहीं कहा है. हालांकि कहा जा रहा है कि मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अभी उपलब्ध नहीं है. IRCTC ने यूजर्स को कुछ समय बाद प्रयास करने को कहा कहा है.