Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को में छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने का विरोध करने पहुंची महिला से गाली गलौज करनेवाले टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र को कोल्हान डीआईजी मनोज कुमार चौथे ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है. डीआईजी ने थाना प्रभारी का महिला के साथ गाली गलौज का वायरल वीडियो उनतक पहुंचा. उन्होंने वीडियो में देखा कि थाना प्रभारी किस तरह से भद्दी-भद्दी गालियां महिला को दे रहे हैं. इसके तुरंत बाद ही निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. मामले में किसी तरह की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं किया. डीआईजी ने कहा कि थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को एसएसपी किशोर कौशल ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मामले की जांच कर रहे हैं. जांच कर उन्होंने रिपोर्ट एसएसपी को गुरुवार की शाम तक सौंप दी.
Police inquiry: पत्थर मारकर हत्या की आशंका, अपराधियों की तलाश जारी
Police inquiry/रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दो अलग-अलग इलाकों में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस...