Godda : गोड्डा जिले में चौकीदार पद के लिए हो रही बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. शहीद स्तंभ पर अभ्यर्थी अपनी मांग पर डटे हुए हैं. अनशन पर बैठे अभ्यर्थियो की की तबीयत बिगड़ने लगी है. स्थानीय विधायक सह राज्य के श्रम मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव ने शहीद स्तंभ पहुंचकर अनशनकारियों से मुलाकात की. उनसे से कहा कि आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा, तब तक के लिए आंदोलन स्थगित कर दें. लेकिन अभ्यर्थियों पर इसका असर नहीं हुआ. अनशनकारियों ने कहा कि भले ही इस सर्द रात में ठंड से ठिठुरकर जान चली जाए, लेकिन बहाली रद्द होने की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों ने बताया कि पूर्व विधायक के आश्वाशन पर आंदोलन को समाप्त नहीं किया गया था बल्कि एक दिन के लिए स्थगित किया गया था. इस बीच हड़ताली अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्साकर्मियों की टीम भी नजर रखे हुए है. इधर, दुमका कमिश्नर के आदेश पर दुमका जिले में चौकीदार बहाली के लिए निकाले गए विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. छात्रों को आगे उम्मीद है कि गोड्डा जिला के विज्ञापन को भी जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा.
Jamshedpur telco police incharge suspended : कोल्हान डीआईजी ने की त्वरित कार्रवाई, टेल्को थाना प्रभारी निलंबित
Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को में छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने का विरोध करने पहुंची महिला से गाली गलौज करनेवाले...