Jharkhand: झारखंड पुलिस विभाग के 3000 से अधिक जूनियर पुलिस अफसरों का तबादला 31 जनवरी तक होना है। राज्य पुलिस में अबतक एक साथ इतने बड़े पैमाने पर कभी तबादले नहीं हुए हैं। राज्य में एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिस अफसरों का तबादला चुनाव आयोग के आदेश पर होना है। ऐसे में इस आदेश के दायरे में साल 2018 बैध के दो हजार से अधिक दारोगा के साथ-साथ फुल तीन हजार से अधिक दारोगा व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। इस हफ्ते तबादलों को लेकर बोर्ड की बैठक भी होनी है। राज्य पुलिस मुख्यालय के स्तर पर तबादलों की तैयारी पूरी कर ली गई है। वैसे पुलिस पदाधिकारी जो सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच, एसीबी या जगुआर में हैं, उन्हें तबादले के दायरे के बाहर रखा जा सकता है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41