Jamshedpur sports: हेल्प ब्याज क्लब लोको एवम ग्रीन स्काई फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट(सहिस कप) सीजन – 1 का उद्घाटन पूर्व मंत्री झारखंड सरकार सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव और पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी प्रो रविशंकर मौर्या, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा नेता रतन महतो, प्रवक्ता अप्पू तिवारी, संगठन सचिव ललन झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने बताया की हर व्यक्ति कसरत करता है लेकिन फुटबाल खेलते है तो पूरी तरह से आप फिट रहते है, इस खेल में पूरी टीम एक निश्चित लक्ष्य के तरफ दौड़ते है और इससे फिटनेस तो बढ़ती है एक दूसरे के साथ समन्वय बैठाने से टीम भावना और शेयरिंग भी बढ़ता है इस खेल से आदमी की इच्छा शक्ति मजबूत होती है सहनशक्ति भी बढ़ता है, और आग्रह है की आप सभी इस खेल को खेल भावना की तरह खेलिए जितने वाले भी विजेता बनते है और हारने वालें सीखते और अपनी गलतियों से सीख लेकर फिर जीत के लक्ष्य प्राप्ति करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ते है।
आयोजनकर्ता संजय करुआ ने बताया की खेल भावना को देखते हुए दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है इसमें कुल 24 टीम हिस्सा लिया है फाइनल विजेता को 80 हजार ट्राफी ,और उपविजेता को 50 हजार ट्राफी का पुरस्कार दिया जायेगा, साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को भी पुरस्कार राशि 2100 रुपया दिया जाएगा , इस ट्रूनामेंट में प्रत्येक टीम से प्रवेश शुल्क के नाम पर 4000 रुपए लिया जायेगा ।
सफल आयोजन हेतु संजय करवा, इंद्रा सिन्हा, शिवा राव, राकेश रंजीत गुहा, देवाशीस करवा, वेंकट दास ,अंशु,शंकर ,प्रमोद चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।
*नोट: किसी प्रकार की खबर या विज्ञापन देने हेतू 8853249993 नंबर पर कॉल या वॉट्स्ऐप करें*