Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नरभेराम स्कूल के पास सोमवार को सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार की कार की टक्कर से जुस्को का सफाई कर्मी घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने थाना प्रभारी को घेर लिया और उनके साथ धक्का- मुक्की की। बताते हैं कि थाना प्रभारी वर्दी में नहीं थे। इस वजह से लोगों ने उन्हें नहीं पहचाना। हालांकि थाना प्रभारी चेतावनी देते रहे कि वह सिदगोड़ा थाने के प्रभारी हैं। बड़ा बाबू हैं। लेकिन, कोई उनकी सुनने के लिए तैयार नहीं था। घटना की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस पहुंची और तब हंगामा शांत कराया और घायल सफाई कर्मी को इलाज के लिए टीएमएच भिजवाया। लोगों का आरोप है कि कार तेज रफ्तार में थी और कार चला रहे थाना प्रभारी मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी के चलते यह हादसा हुआ है। बताते हैं कि जुस्को का सफाई कर्मी सफाई कर रहा था। तभी यह हादसा हुआ। इस घटना पर सवाल उठने लगे हैं। क्या पुलिस दूसरों को ही नियमों पर चलना सिखाएगी और खुद नियमों पर अमल नहीं करेगी। कहा जा रहा है कि अगर थाना प्रभारी तेज रफ्तार कार नहीं चलाते। मोबाइल पर बात नहीं कर रहे होते तो यह घटना नहीं घटती ।
Jamshedpur telco police incharge suspended : कोल्हान डीआईजी ने की त्वरित कार्रवाई, टेल्को थाना प्रभारी निलंबित
Jamshedpur : जमशेदपुर के टेल्को में छेड़खानी के आरोपी को छोड़ने का विरोध करने पहुंची महिला से गाली गलौज करनेवाले...