Jamshedpur: जमशेदपुर में अपराधियों का बोलबाला इस कदर बढ़ गया है कि रविवार की रात को अपराधियों ने जहां मानगो में एक हत्याकांड को अंजाम दिया, वहीं बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल के ठीक पीछे रहने वाले रमेश कांवटिया के घर में रात करीब 8:00 बजे अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. रमेश कांवटिया शहर की एक प्रतिष्ठित व्यापारी है और साकची स्थित ‘घूंघट’ नमक प्रतिष्ठान के मालिक है, बताया जाता है घर पर कुछ ही लोग थे. जिसको डकैतों ने अपने कब्जे में लिया और वहां पर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. घरवालों के मुताबिक के सभी अपराधी के हाथ में हथियार थे. कुल पांच अपराधी वारदात को अंजाम देने आए थे और उन लोगों ने हथियार के बल पर घर में मौजूद सारे लोगों को बंद कर दिया और उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि लाखों के गहने लेकर अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू की है. यह घटना बीच शहर में हुई जिससे सनसनी फैल गई है.