Jamshedpur: परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा विकास भवन के पास लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुक्की हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मामले को राजन मिश्रा व गणेश मछुवा को गिरफ्तार कर लिया है. गणेश मछुवा के निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद कर दिया है. गणेश रांची जिले के तमाड़ थाना अंतर्गत भुइयांडीह का रहने वाला है. साथ ही बाइक को बरामद किया है. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने दी.
उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर यह हत्या की थी. हालंकि मृतक की भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुक्की की हत्या के बाद मृतक की मां ने चार लोगों के खिलाफ परसुडीह थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने राजन मिश्रा को रांची व गणेश मछुवा को बथना से गिरफ्तार किया. इनके पास से पिस्टल, मैगजीन व गोली बरामद की गयी. अन्य नामजद आरोपी कौशल श्रीवास्तव व सूरज नाग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बहुत जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.