LBSM कॉलेज: LBSM कॉलेज में पार्ट वन के छात्र बैजू मार्डी, उम्र 18 ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग उसे लेकर TMH पहुंचे हुए थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बैजू के बारे में बताया गया कि वह बागबेड़ा थाना क्षेत्र के जटाझोपड़ी बस्ती का रहने वाला था. गुरुवार को रोजाना की तरह वह कॉलेज से लौटा था. खाना खाकर वह अपने कमरे में गया था. दरवाजा देर तक नहीं खुलने पर परिवार के लोगों को आशंका हुई.
किसी तरह से दरवाजा तोड़ने पर परिवार के लोगों ने देखा कि बैजू पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद उसे नीचे उतारा और सीधे TMH लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.