NewDelhi: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा होने की खबर है. जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में कई सैनिक घायल हो गये. सूचना पाते ही हुए सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पर इलाज के दौरान 5 जवानों की मौत हो गयी. वाहन में 8 -9 जवान सवार थे.
क्यूआरटी मौके पर पहुंची, बचाव अभियान शुरू किया
जानकारी के अनुसार नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की दिशा में जा रही 11 एमएलआई सैन्य वाहन घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस खबर पर 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा “#WhiteKnightCorps के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है.