Jamshedpur: जुगसलाई थाना अंतर्गत मरारपड़ा में अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में दो युवक घायल हो गए. घायलों में जुगसलाई निवासी मो मजीद और मानगो निवासी महफूज आलम शामिल है.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में मो मजीद ने बताया कि वह अपने अपने साथी महफूज के साथ पार्टी में शामिल होकर घर जा रहा था तभी मुर्गा चौक के पास अल्तमश, सब्बो, मुजाहिद उर्फ बबलू और बिक्की ने उसे रोका और बहस करने लगे.
इसी बीच बिक्की ने पिस्टल निकली और फायरिंग कर दी. बिक्की ने छह राउंड फायरिंग की जिसमें से एक गोली उसके हाथ और कमर में लगी जबकि महफूज आलम की हथेली में एक गोली लगी.
मजीद ने बताया कि जुगसलाई फाटक के पास उसकी टायर की दुकान है. बिक्की ने उससे रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नही देने पर उसके दुकान में आग भी लगा दी थी. आज उसी बात को लेकर उसने फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41