Jamshedpur extortion from doctors: जमशेदपुर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है अब अपराधी शहर के नामी-गिरामी चिकित्सकों को अपना निशाना बना रहे हैं उन से रंगदारी मांगी जा रही है।
जमशेदपुर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां आए दिन चोरी, छिनतई, गोली चालन की घटना आम हो गई है दूसरी तरफ धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों को अपराधियों का डर सता रहा है क्योंकि अब अपराधियों द्वारा इनसे रंगदारी मांगी जा रही है, इधर चिकित्सकों में भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है अपनी समस्या को लेकर आई एम ए का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के एसएसपी कार्यालय पहुंच एसएसपी से इस संबंध में शिकायत की जानकारी देते हुए आईएमए के सचिव ने बताया कि फोन कॉल के माध्यम से तीन से चार चिकित्सकों से पैसे की मांग की गई है।
दूसरी तरफ एसएसपी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की उन्हें पूरी तरह से जानकारी है जिस भी व्यक्ति द्वारा चिकित्सकों को फोन कर पैसे की मांग की गई है वो पेशेवर अपराधी नहीं है ऐसे में चिकित्सकों को किसी तरह डरने की जरूरत नहीं है बहुत जल्द पुलिस फोन कोल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।