NMCH Adityapur: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच), आदित्यपुर में शनिवार को एक भावुक और गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. अनंत कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. एन.के. सिन्हा को उनके सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन संस्थान के सभागार में किया गया, जहां शिक्षकों, स्टाफ और छात्रों ने मिलकर अपने प्रिय मार्गदर्शकों को विदाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने डॉ. अनंत कुमार और डॉ. एन.के. सिन्हा के योगदान को याद करते हुए उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने बताया कि इन दोनों विद्वानों ने संस्थान को शैक्षणिक और नैतिक दृष्टिकोण से जिस ऊँचाई पर पहुँचाया, वह सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
डॉ. एन.के. सिन्हा ने अपने विदाई भाषण में कहा कि विद्यार्थियों की सफलता ही किसी शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी होती है। वहीं डॉ. अनंत कुमार ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की नींव बताते हुए युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे माहौल भावुक और उत्सवपूर्ण बन गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह समारोह शिक्षकों के प्रति सम्मान और उनके योगदान के प्रति आभार का प्रतीक बन गया।