Jamshedpur: टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज डिवीजन की ओर से सुपर स्पेशलिस्ट, स्पेशलिस्ट और मेडिकल ऑफिसर के लिए बहाली निकाली गयी है. मेडिकल ऑफिसर के लिए न्यूनतम योग्यता एमबीबीएम, सुपर स्पेशलिटी या स्पेशलिटी के लिए एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस मांगा गया है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सर्टिफिकेट चाहिए. झरिया, वेस्ट बोकारो, जोड़ा, नोवामुंडी और मेरामंडली में पदस्थापन होने वाले चिकित्सकों को अतिरिक्त एलाउंस भी दिया जायेगा. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए सबकी बहाली सारे सर्टिफिकेट की जांच करने के बाद किया जायेगा. इसके अलावा किसी भी वर्ग के योग्य लोग इसके लिए अपना आवेदन कर सकते है. आवेदक टाटा स्टील के कैरियर वाले में अपना आवेदन जमा कर सकते है. ऑनलाइन ही आवेदन जमा लिया जायेगा. 25 जून तक के लिए आवेदक अपना आवेदन जमा कर सकते है. आवेदक का पहले टेस्ट होगा, जिसके बाद उनकी बहाली योग्यता के आधार पर होगी. आवेदक को कम से कम 9 साल का अनुभव होना चाहिए.
- मेडिसिन स्पेशलिस्ट-जमशेदपुर, झरिया, जोड़ा, मेरामंडली, नोवामुंडी-न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- रेडियोलॉजी-जमशेदपुर, नोवामुंडी, जोड़ा-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस रेडियोलॉजी
- हेमेटोलॉजिस्ट-जमशेदपुर, योग्यता-एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस, डीएम, डीएनबी हेमेटोलॉजी
- नेफरोलॉजिस्ट-जमशेदपुर-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस, डीएम, डीएनबी नेफरोलॉजी
- न्यूरोसर्जन-जमशेदपुर-योग्यता एणबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस, डीएम, डीएनबी, न्यूरो सर्जरी
- ऑप्थालमॉलॉजी वेटिरो रेटिनल सर्जन-जमशेदपुर-एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- ऑटोरहिनॉलेरिनजॉलॉजी-जमशेदपुर, झरिया, वेस्ट बोकारो-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- पैथोलॉजी-जोड़ा-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- पेडियेट्रिक्स-जोड़ा-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- इमरजेंसी मेडिसिन व इंटेंसिव केयर-मेरामंडली-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- ऑप्थालमॉलॉजी-नोवामुंडी-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- ऑब्स्ट्रेटिक्स व गाइनॉकॉलॉजी-नोवामुंडी-योग्यता एमबीबीएस, डीएनबी, एमडी, एमएस
- मेडिकल ऑफिसर-जमशेदपुर, नोवामुंडी, जोड़ा, मेरामंडली, वेस्ट बोकारो-योग्यता एमबीबीएस