Jamshedpur: भाजपा नेता अभय सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए है. मानगो के बिल्डर मो सागिर ने अभय सिंह उनके भाई दिलीप सिंह और निर्भय सिंह पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने मानगो थाना में एक लिखित शिकायत भी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मो सागिर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मो सागिर ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने काशीडीह में स्व जीत नारायण सिंह की जमीन फ्लैट बनाने के लिए साल 2012 में ली थी. फ्लैट निर्माण के वक्त अभय सिंह, दिलीप सिंह और निर्भय सिंह ने उनसे रंगदारी की मांग की. उस वक्त पांच लाख की रंगदारी दी थी. इसके बाद से हर फ्लैट के लिए और दो-दो लाख की रंगदारी मांगी. सागिर ने आरोप लगाया कि उसकी कनपटी पर हथियार सटाते हुए उनसे रंगदारी की मांग की गई और आपराधिक षड़यंत्र के तहत दस्तावेज में छेड़छाड़ कर मानहानी पहुंचाई गई. विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इधर मामले को लेकर निर्भय सिंह ने कहा कि उनपर जो आरोप लगाए गए है सभी निराधार है. मो सागिर उन्हें बताए की आखिर किस माध्यम से उनसे रंगदारी की मांग की गई है. उनकी ओर से बिल्डिंग में लगने वाले मटेरियल का खर्च चेक के माध्यम से दिया गया है. उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी सिटी एसपी को दी है.
Indian Railway: IRCTC की वेबसाइट ठप, नहीं हो पा रही टिकट बुकिंग, यात्री परेशान
Railway: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट सुबह से ठप है. वेबसाइट ठप होने से ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं हो...