Hazaribagh Stone-pelting\रांची: हजारीबाग में रामनवमी से पहले मंगला जुलूस पर हुए पथराव को लेकर झारखंड की राजनीति गरमा गई है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को विधानसभा में विपक्ष ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू त्योहारों के दौरान ऐसी घटनाएं सुनियोजित साजिश के तहत कराई जा रही हैं। उन्होंने सरकार से पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन सर्विलांस की मांग की ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें सख्त सजा दी जा सके।
भाजपा विधायकों का धरना
विपक्षी विधायकों, जिनमें नवीन जायसवाल, डॉ. नीरा यादव, प्रदीप प्रसाद, राज सिन्हा, अमित कुमार यादव, शत्रुघ्न महतो, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, पूर्णिमा दास साहू सहित कई नेता शामिल थे, ने विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन किया। डॉ. नीरा यादव ने कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति के चलते एक विशेष समुदाय का पक्ष ले रही है और हिंदू त्योहारों में व्यवधान डलवा रही है।
“झारखंड को कश्मीर पार्ट-2 बनाना चाहती सरकार” – प्रदीप प्रसाद
भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अगर सनातनी अपने धार्मिक जुलूस नहीं निकाल सकते, तो सरकार को इस पर स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द सख्त कदम नहीं उठाए, तो “हजारीबाग कश्मीर पार्ट-2 बन जाएगा।”
रांची विधायक सीपी सिंह ने इस घटना को “जेहादी मानसिकता” का परिणाम बताया और कहा कि राज्य सरकार जेहादियों के समर्थन में काम कर रही है।
सरकार का पलटवार: “राज्य में राष्ट्रपति शासन की साजिश”
इस घटना पर सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर पलटवार किया। झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विपक्ष राज्य में दंगे भड़का कर राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की साजिश रच रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सांप्रदायिक सौहार्द की परीक्षा
गिरिडीह के घोरथंबा में होली के दौरान पथराव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हजारीबाग की घटना ने सियासी सरगर्मी और बढ़ा दी है। विपक्ष जहां सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे विपक्ष की सोची-समझी साजिश बता रहा है। अब सवाल यह है कि सरकार और प्रशासन ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने में कितना सफल होगा, ताकि राज्य में अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।