Ghoda Bhandha/जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना पुलिस ने चोरी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए छह पेशेवर चोरों को घोड़ाबांधा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किए गए 99 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में एक आभूषण व्यवसायी अजय कुमार बर्मन को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी का माल खरीदने में संलिप्त था।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गिरफ्तार चोरों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, औजार और टॉर्च बरामद हुए हैं, जो चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए जाते थे।
गिरफ्तार चोर विभिन्न राज्यों से हैं—ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र। इनमें तारा सिंह चौहान और राहुल चौहान ओडिशा के पुरी जिले से, जबकि अजय चौहान, आशीष चौहान और बाबू गोंदिया मध्य प्रदेश से हैं।
संदीप सोलंकी महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का निवासी है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने परसुडीह थाना क्षेत्र के दयाल सिटी के चार फ्लैट और गोविंदपुर स्थित रॉक गार्डन के 10 फ्लैटों में चोरी की बात कबूली है। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है।