Dumka: सीएम हेमंत सोरेन अपने 2 दिवसीय दौरे को समाप्त कर दुमका से वापस लौट गए है. वहीं दुमका के राज भवन में उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातें की है. मिसन 2024 की तैयारी औऱ झारखंड में सीट शेयरिंग के सवाल पर सीएम ने कहा कि कोई पहली बार लोक सभा चुनाव नहीं हो रहा है. मिसन 2024 के लिए INDIA गठबंधन बना है.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा झारखंड के 9 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए जा रहे हैं, क्या यह झामुमो को मान्य होगा तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और आप मीडिया कर्मियों को अभी बताने से कोई फायदा भी नहीं है. INDIA गठबंधन इसलिए बनाया गया है.
INDIA गठबंधन पर कोई फर्क नहीं- सीएम हेमंत सोरेन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा समन जारी होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा है. आप प्रमुख सह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुलकर केंद्र सरकार का विरोध करते है. सभी जानते है कि जो केंद्र सरकार का विरोध करता है उसके साथ केंद्र सरकार का रवैया कैसा रहता है. इसलिए ईडी द्वारा उन्हें समन जारी किए जाने के बाबजूद INDIA गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41