Budget Session/रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्र की छात्राओं की शिक्षा से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया। उन्होंने सदन में मांग रखते हुए कहा कि पटमदा प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को +2 उज्जवल विद्यालय में उत्क्रमित किया जाए, ताकि क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें।
पटमदा और बोड़ाम प्रखंड की एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय
विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम और पटमदा प्रखंडों में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जहां केवल कक्षा 9 और 10 तक की पढ़ाई होती है। यह विद्यालय दोनों प्रखंडों की छात्राओं के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र है। लेकिन +2 स्तर की पढ़ाई की सुविधा न होने के कारण, छात्राओं को 10वीं के बाद शिक्षा छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है।
+2 विद्यालय न होने से छात्राओं का भविष्य अंधकार में
विधायक ने सदन को बताया कि पटमदा और बोड़ाम प्रखंडों में कोई अन्य +2 बालिका उच्च विद्यालय नहीं है। ऐसे में छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जो कई मामलों में संभव नहीं हो पाता। इस कारण कई प्रतिभाशाली छात्राएँ 10वीं के बाद शिक्षा जारी नहीं रख पातीं।
उन्होंने कहा कि सरकार “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, लेकिन जब तक सुविधाएँ नहीं बढ़ेंगी, तब तक ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियाँ शिक्षा से वंचित रहेंगी।
सरकार से विद्यालय को +2 स्तर पर अपग्रेड करने की माँग
मंगल कालिंदी ने अध्यक्ष महोदय के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, पटमदा को +2 विद्यालय में अपग्रेड किया जाए। उन्होंने तर्क दिया कि यदि यह विद्यालय +2 स्तर पर अपग्रेड होता है, तो न केवल छात्राओं की शिक्षा जारी रहेगी, बल्कि आगे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरणा भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में छात्राओं की संख्या में और वृद्धि होगी, इसलिए सरकार को इस माँग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
छात्राओं और अभिभावकों में आशा
विधायक द्वारा उठाई गई इस माँग से क्षेत्र के छात्राओं और अभिभावकों में आशा जगी है। स्थानीय लोग भी लंबे समय से इस विद्यालय को +2 में अपग्रेड करने की माँग कर रहे हैं। यदि सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है, तो पटमदा और बोड़ाम की सैकड़ों छात्राओं को बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा।