Jamshedpur: जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज में इन्टरमीडीएट और स्नातक का दाखिला चल रहा है। इसको लेकर कॉलेज परिसर में काफी भीड़ रहती है, छात्र अपने दाखिले को लेकर परेशान दिखाई देते है, कई के नाम लिस्ट में नहीं आने के कारण मायूस है और किसी तरह अपना दाखिला कराने के लिए परेशान है और यही कारण है कि वे दलालों के चक्कर में पड़ जा रहे है। वे कॉलेज में छात्रों से दाखिले के एवज मोटी रकम वसूल रहे है। वे अक्सर कॉलेज के कैन्टीन परिसर के आसपास दिखाई देते है।
इन्टरमीडीएट में अब दाखिले की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है और छात्र अब भी अपना दाखिला करवाने के लिए परेशान है, और दलाल पैसे लेकर कॉलेज के प्रोफेसर में जबरन दाखिले के लिए दवाव बनाते है.
ऐसे में ऊहापोह की इसथिति बनी हुई है, एक छात्र से हुई बातचीत में पता चला कि उससे इन्टरमीडीएट आर्ट्स में दाखिले के लिए लगभग 6000 रुपयों की मांग की गई थी।
ऐसे कॉलेज प्रशासन दलालों को चिन्हित कर कारवाई करे ताकि किसी छात्र के साथ अन्याय न हो।