Ranchi: झारखंड में चुनाव से पहले ही झामुमो भाजपा में सियासी वार जारी है. भाजपा सरकार पर सवाल उठा रही है. बरहेट इलाके में जिस तरह से बच्चों की मौत बीमारी से हुई इसपर कई सवाल खड़ा हो रहे है. वहीं इसका पलटवार करते हुए झामुमो ने भाजपा को उत्तराखंड की याद दिलाई है. वहीं अब इसी कड़ी में झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्रीय कार्यलय में प्रेस वार्ता किया.
दुर्गम क्षेत्र के हालात पर राजनीति- सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सभी मुद्दों से बेरोजगार होकर भाजपा अब मौत पर सियासत कर रही है. सुंदर पहाड़ी का इलाका दुर्गम क्षेत्र है. वहां के हालात पर राजनीति करने में लगे है.पहले सांसद मेडिकल कैम्प में पहुंच कर भाषण दे रहे है कि इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है.उन्हें दिखा नहीं कि सांमने मेडिकल बॉक्स रखा है पूरा इलाज से संबंधित उपचार किया जा रहा है. इसके बाद पीछे से बाबूलाल मरांडी पहुंच जाते है. जहां सुंदर पहाड़ी पहुंचने के बाद नाटकीय अन्दाज में बाइक से मौके पर गए.जबकि वहां कार आराम से जा सकती थी. इसके बाद वो बेतुका बयान दे रहे है.
सभी संवेदनशील मामलों में पहुंच कर चुना लगाने का काम- सुप्रियो भट्टाचार्य
बाबूलाल मरांडी क्या यह नहीं जानते कि अगर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री किसी ऐसे जगह पर जाएंगे तो वहां पर जो उपचार अभियान चल रहा है वह कुछ देर के लिए प्रभावित हो जाता है. बाबूलाल मरांडी से झामुमो पूछ रही है कि आखिर मणिपुर क्या देश से बाहर था. मणिपुर खुद क्यों नहीं गए वहां भी आदिवासी है उनकी जानकारी क्यों नहीं ले रहे है. देश में हाल के दिनों में पनौती शब्द की चर्चा जोरों से थी, लेकिन राज्य में एक पनौती है. जिसने राज्य गठन के समय इसकी नींव में चुना डालने का काम किया था. बाबूलाल मरांडी सभी संवेदनशील मामलों में पहुंच कर चुना लगाने का काम करते है.
ऐसे लोग गुरूजी पर सवाल उठाने लगे है- सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि बाबूलाल मरांडी के शासन काल मे तपकरा गोली कांड हुआ था. इसके बाद नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज में गोली चली थी. इसमें बाबूलाल मरांडी क्यों नहीं गए.आखिर उस समय उन्हें क्या हुआ था. क्यों वो शांत से बैठे हुए थे, और आज ऐसे लोग गुरूजी पर सवाल उठाने लगे है.गुरूजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिबू सोरेन जी बोलते है लेकिन बाबूलाल बौखलाहट में मर्यादा भूल गए है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41