Ranchi: छपरा से शादी समारोह में रांची आ रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में दुल्हन समेत लड़की पार्टी के 18 लोग घायल हो गये हैं. यह घटना हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के हत्यारिन मोड़ के पास हुई है. जहां मंगलवार को घने कोहरे के कारण एक बाराती बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार 60 लोगों में 18 लोग घायल हो गये. घायलों को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों में पलक सिंह, ममता सिंह, सोनी सिंह, सुरभी सिंह, संजना देवी, रेखा सिंह, कस्बी सिंह सहित अन्य शामिल हैं.