Drug De-addiction Campaign: नशा मुक्त अभियान द्वारा हमें अपने समाज को नशे से मुक्त करना है नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प है उक्त बातें युवा शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह राघव ने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी विक्रम शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य जमशेदपुर को-ऑपरेटिव आयोजित नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में कही।
शुक्रवार को विक्रम शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर शहर में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं युवा शक्ति सेवा समिति ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कॉलेज स्टाफ ने नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पे महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें नवीन कला केंद्र और गीता थिएटर के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नशा मुक्ति को लेकर सांकेतिक डांस प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने बताया अगर नशे को हमारे समाज में नहीं रोका गया तो आगे जाकर बहुत घातक परिणाम सामने आएंगे, नशा की हानियां बताते हुए नशा पान त्याग कर कैसे एक बेहतर समाज बना सकते है, कार्यक्रम में मौजूद युवा शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह राघव ने बताया कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद करती है बल्कि परिवार और समाज की जड़ों को भी कमजोर करती है।
इस बुराई के कारण युवा पीढ़ी अपनी क्षमता और भविष्य को खो रही है। इसके चलते अपराध, स्वास्थ्य समस्याएं और आर्थिक तंगी जैसी कई अन्य समस्याएं भी जन्म ले रही हैं। नशे की लत समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा बनती जा रही है, जिसे जड़ से समाप्त करना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम के पश्चात केक काटा गया एवं बच्चों के बीच मिठाई पैकेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, समाजसेवी अशोक सिंह राघव, कॉलेज कॉडिनेटर डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ स्वाति सोरेन, रंजीता वर्मा, अमित गोराई सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित रहे।