District Development Coordination: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में शुक्रवार को सरायकेला जिला मुख्यालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक संपन्न हुई। इसमें खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, सिंहभूम सांसद श्रीमती जोबा माझी, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, खरसावां विधायक दशरथ गागराई सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा के बाद नई कार्ययोजना तैयार की गई जिसे अगली बैठक से पूर्व तैयार करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि हर तीन महीने में दिशा की बैठक होती है जिसमें केंद्र और राज्य की योजनाओं की समीक्षा की जाती है।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने बताया कि बैठक के दौरान हर विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई एवं जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए। खासकर योजनाओं को लेकर विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। अगली बैठक से पूर्व इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं सरायकेला जिला परिषद के नवनिर्मित कार्यालय भवन में हुए अनियमिता के सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने उप विकास आयुक्त को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उधर कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजना में गड़बड़ी के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने संवेदक पर एफआईआर दर्ज कर राशि वसूली करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में कोताही या भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगली बैठक से एक हफ्ते पूर्व सभी संबंधित विभागों की कार्य सूची उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि बैठक से पूर्व संबंधित विभागों के पदाधिकारी पूरी तैयारी से आए और लेखा-जोखा प्रस्तुत कर सके। बैठक का संचालन उपायुक्त की गैर मौजूदगी में उप विकास आयुक्त ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन एडीसी ने किया।