Burning the Effigy/जमशेदपुर: आजाद समाज पार्टी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। यह पुतला दहन कार्यक्रम आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष परवेज खालिद के नेतृत्व में हुआ। परवेज खालिद ने बताया कि उनकी पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी डीसी ऑफिस को सौंपा गया। परवेज खालिद ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री ने मुसलमानों के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है।
Budget Session:विधायक मंगल कालिंदी ने विधानसभा में उठाया छात्राओं की शिक्षा का मुद्दा
Budget Session/रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्र की छात्राओं की शिक्षा से...