JAC Paper Leak Case: झारखंड राज्य में मैट्रिक की परीक्षा का पेपर लिक होने के मामले मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी मे शुक्रवार को भी जमशेदपुर मे विद्यार्थी परिषद द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री एवं जैक बोर्ड का पुतला दहन किया गया।

आपको बता दें विगत गुरुवार यानि बीते कल इसको लेकर प्रदेश स्तर पर रांची मे विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन कर रही थी। जिसपर प्रसाशन द्वारा लाठी चार्ज किया गया और कई घायल भी हुए हैँ। इसके खिलाफ शुक्रवार को पुतला दहन कर परिषद के सदस्यों ने कहा की झारखंड मे मिया बीवी की सरकार चल रही है और अपने में ही व्यस्त है।

इनके अधिकारी चंद रुपयों के लालच मे मैट्रिक जैसे निचले स्तर के परीक्षा का पेपर लिक कर छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे है, प्रदर्शन के उपरांत इन्होंने मांग उठाई है की जो भी अधिकारी इस पेपर लिक कांड मे शामिल है उनपर कड़ी से कड़ी करवाई की जाये।