Seraikela : सरायकेला- खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायल द्वारा गठित एसटीएफ ने गौ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. जहां गुरुवार देर रात करीब 8:00 बजे के आसपास एसटीएफ ने कुचाई थाना क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जा रहे करीब 40 जोड़ी बैल को पकड़कर कुचाई पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि यह कार्रवाई बेहद ही गोपनीय तरीके से की गई. इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी लगने नहीं दिया गया. ऑपरेशन सफल होने के बाद एसटीएफ ने कुचाई थाना प्रभारी को सूचित किया और उन्हें सौंप दिया. खबर है कि एसटीएफ ने चार तस्करों को भी हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर से निकलकर ग्रामीण रास्तों से गौ तस्कर टोकलो होते हुए सरायकेला जिले के कुचाई सीमा में प्रवेश करते हैं और खरसवां के ग्रामीण रास्तों से ये खूंटी सीमा में प्रवेश कर राडग़ांव होते हुए पुनः सरायकेला के ईचागढ़, चौका, चांडिल और नीमडीह के रास्ते या सीधे तिरुलडीह होते हुए बंगाल में प्रवेश करते हैं. इसमें मुख्य सरगना सामने नहीं आते ग्रामीणों के बीच में ही इनका नेटवर्क होता है जो पुलिस और ग्रामीण मुखबिरों को मैनेज कर गौ तस्करी में सहयोग करता है. यह खेल लंबे समय से चल रहा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ता है या मामले की लीपापोती कर दी जाती है. फिलहाल इस कार्रवाई के बाद न केवल पुलिस महकमा बल्कि तस्करों और मुखबिरों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
Daltonganj: सांसद बीडी राम ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की मांग उठायी
Medninagar: लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार...