Seraikela: रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ गुरुवार को सरायकेला जिला मुख्यालय में आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे। इससे पूर्व रक्षा राज्य मंत्री ने विश्वकर्मा योजना के कौशल जागरूकता रथ और सेवा ही स्वच्छता है जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला समाहरणालय में आयोजित दिशा की बैठक में संजय सेठ के अलावा सिंहभूम की संसद जोबा मांझी, खूंटी के सांसद कालीचरण सिंह मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो समेत जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत। तमाम विभागों के पदाधिकारी व राजनीतिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।आयोजित दिशा की बैठक में जिले के विकास से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की जा रही है।
विश्वकर्मा योजना से जोड़कर लाभान्वित हो रहे लोग
दिशा के बैठक में शामिल होते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के अधीन संचालित विश्वकर्म योजना के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष पर जागरूकता कौशल रथ को रवाना किया गया है।इन्होंने कहा कि इस योजना से अधिक अधिक लोग खासकर युवा लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कई योजनाओं का युवाओं को लाभ मिल रहा है। वही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने की भी अपील रक्षा राज्य मंत्री ने की है।