SSC CGL 2024: SSC द्वारा CGL एग्जाम का नोटिफिकेशन पहले जून को ही जारी किया जाना था। वहीं अभ्यर्थियों को जुलाई तक आवेदन करने का समय दिया गया था। हालांकि अब नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।
CGL परीक्षा का नोटिफिकेशन पहले 11 जून को जारी किया जाना था। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित थी। हालांकि, संशोधित एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, अब अधिसूचना 24 जून को जारी की जाएगी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 24 जुलाई तक का समय मिलेगा। इसके लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
SSC CGL 2024 Exam कब एवं कैसे होगी परीक्षा?
CGL Tier 1 परीक्षा का आयोजन (सितंबर-अक्तूबर) में किया जाएगा। Tier 2 परीक्षा में 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। गौरतलब है कि Tier 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही Tier 2 परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।
SSC CGL 2024: कौन दे सकता है आवेदन?
SSC CGL 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इसके अलावा, अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना जारी होने पर उसे पढ़ें।