Jamshedpur: लोकसभा चुनाव मे जमशेदपुर संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन ने अपने प्रत्याशी कि घोषणा कर दी है, इस सीट पर बाहरगोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती को झामुमो ने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप मे उतारा है, हालांकि इस सीट पर प्रत्याशी कि घोषणा अंतिम चरण मे कि गई है, और इससे पहले कई नेताओं के नाम के चर्चे होते आ रहे थे।
टिकट मिलने के बाद समीर मोहंती गुरुवार कों मीडिया से मुख़ातिब हुए, जहाँ उन्होंने पार्टी के आला कमान का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि जनता केंद्र सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ इस बाद इंडी गठबंधन का साथ देगी और भाजपा कों सत्ता से बाहर फ़ेंकने का काम करेगी. उन्होने कहा कि झामुमो झारखण्ड कि माटी कि पार्टी है और माटी कि रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा संयोग है कि राज्य मे झामुमो कि सरकार है और झामुमो का प्रत्याशी चुनावी मैदान मे है, उन्होने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है और झारखण्ड के आवाज कों जीत के बाद वें संसद के पटल पर उठाएंगे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41