Jamshedpur: बारीडीह निवासी 30 वर्षीय चालक सन्नी यादव की उलीडीह वसुंधरा स्टेट के पास गोली मारकर की गई हत्या के मामले की जांच के दौरान घटना की परत खुलती जा रही है. जांच में पुलिस को पता चला है कि वह 4-5 साल पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.
ऐसे में पुलिस को लग रहा है कि कहीं अपराधियों के साथ संबंध होने के कारण वर्चस्व को लेकर तो हत्या की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है.सन्नी यादव की हत्या के बाद पुलिस उसके गैंग की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
उसके साथियों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो सके. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले का उद्भेदन बहुत जल्द कर दिया जाएगा.आपको बता दे सन्नी रविवार को एनएच 33 पर अपने वाहन को बनवा रहा था. इस बीच ही बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे थे और उसके सिर पर सटाकर गोली मारी थी. करीब छह गोलियां उसे मारी गई थी. वाहन को वह पोटका के हाता लेकर जाने वाले था. इसके पहले ही खराबी आने कारण वह बनवा रहा था.