Pakistan क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pakistan Cricket Board (PCB) शाहीन अफरीदी को T20 कप्तानी से और शान मसूद को टेस्ट कप्तानी से हटाने पर विचार कर रहा है। साथ ही बाबर आजम को एक बार फिर से तीनों प्रारूप की कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा रहा है। बाबर ने लगभग चार महीने पहले ही कप्तानी छोड़ी थी और नया कप्तान बना था। अब फिर से कप्तान बदलने के PCB के विचार पर Pakistan के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भड़क गए हैं। शाहीन शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शाहिद अपने दामाद शाहीन के बचाव में उतर आए हैं।
अफरीदी ने मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आपने किसी को कप्तान नियुक्त किया है और उसे जिम्मेदारी दी है तो उसे भी समय दें। हमारे क्रिकेट की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब भी बोर्ड में चेहरे बदलते हैं तो हमारे सिस्टम में बदलाव आ जाता है। जो भी आता है वह सोचता है कि वह जो भी कर रहा है वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ है।’ अफरीदी ने कहा कि शाहीन को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
विदेशी कोच को लेकर अफरीदी का बयान….
हालांकि, अब उन्हें फिर से कप्तान बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, T20 विश्व कप से पहले Pakistan के दो पूर्व क्रिकेटर इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर भी संन्यास से लौट आए हैं और टी20 विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। ऐसे में Pakistan में क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। अफरीदी ने विदेशी कोच की नियुक्ति का समर्थन किया, लेकिन कहा कि उन्हें एंडी फ्लावर की तरह हाईप्रोफाइल व्यक्ति होना चाहिए जिनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है।