Jamshedpur: शनिवार को मानगो पुल पर भीषण जाम में फंसकर को मानगो के जवाहरनगर मध्य विद्यालय की निवासी रिटायर शिक्षिका रफत शकीला (73) की गाड़ी में ही मौत हो गई। वह टीएमएच में इलाज कराने जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ा। परिजनों का कहना है कि पुल पर अगर जाम नहीं रहता तो जान बच सकती थी। वे 15 मिनट तक जाम में फंसे रहे और तबीयत बिगड़ गई।
15 मिनट बाद खुला जामः परिजन जाम हटाने को पुलिसवालों से मदद की गुहार लगाते रहे, पर कोई उपाय नहीं निकला, क्योंकि आगे-पीछे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी थी। 15 मिनट के बाद जब जाम खुला तो आनन-फानन में परिजन उन्हें टीएमएच ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रफत शकीला टाटा स्कूल गोलमुरी में कार्यरत थीं और रिटायरमेंट के बाद अपनी एक बेटी शाइस्ता रफत और तीन बेटों तारिक सिद्दीकी, आरिफ सिद्दीकी, दानिश सिद्दीकी के साथ बगानशाही में रह रही थी। पति अब्दुल वाहिद सिद्दिकी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनके जनाजे की नमाज उनके बेटों के सऊदी अरब से आने के बाद सोमवार को होगी। महिला के रिश्तेदार सह मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने बताया कि रफत दिल की मरीज थीं, अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41