Jamshedpur: हिन्दू पीठ जमशेदपुर एवं झारखण्ड क्षत्रीय संघ के संयुक्त तत्वाधान मे आगामी 19 जनवरी कों वीर महाराणा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहाँ प्रखर राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ शामिल होंगे.
इसकी जानकारी आयोजकों ने एक वार्ता के दौरान दी, 18 जनवरी कों हवाई मार्ग से पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ रांची हवाई अड्डा पहूंचेंगे, जिसके बाद वें सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहूंचेंगे, वहीँ 19 जनवरी कों कई कार्यक्रमों मे वें शामिल होंगे और मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र विद्यालय सभागार मे आयोजित होगा जहाँ वें मुख्य वक्ता के रूप मे शामिल होंगे. बता दें पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ राष्ट्रवादी विचारक है और वें खासकर युवा कार्य कों हमारे राष्ट्रहित के प्रति प्रेरित करते हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41