बीपीएससी ने सोमवार रात 68वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषणा की। बीपीएससी ने परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अंतिम पड़ाव में 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इसमें पटना सिटी की प्रियांगी मेहता राज्यभर में अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में 6 महिला अभ्यर्थी हैं।
817 उम्मीदवार शामिल हुए थे अंतिम चरण में: उम्मीदवारों का कटऑफ भी श्रेणीवार जारी कर दिया गया है। आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का साक्षात्कार लेना आठ जनवरी को शुरू किया था। 15 जनवरी को साक्षात्कार खत्म हुआ। इसके कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। साक्षात्कार में 817 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस बार आयोग ने विभागवार रिजल्ट जारी किया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41