Ranchi: झारखंड में हेमंत सरकार आज अपनी चौथी वर्षगांठ मना रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच से बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मंच से कहा मैं घोषणा करना चाहता हूं कि हमारे राज्य में आदिवासी दलित भाई हैं उन्हें 60 में नहीं अब 50 की उम्र से ही पेंशन दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा 60 साल की उम्र में इन्हें काम नहीं मिलता है। आदिम जनजाति के लोगों के संबंध में कई खबरें छपती है। उन्हें कैसे संरक्षित किया जाए सुरक्षित रखा जाए इसका प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार से सहयोग ना मिलने का जिक्र किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा, गर्वनर के कान भरे जाते हैं। दूसरे राज्यों में गर्वनर को कोई दिक्कत नहीं है फिर हमारे यहां समस्या क्यों है। हेमंत सोरेन ने कहा, युवा राज्य को बीमारी राज्य बना दिया है।
अपने संबोधन में हेंमत सोरेन ने अब तक किए अपने काम का जिक्र किया। उन्होंने गिनाया कि कैसे कोरोना संक्रमण और राज्य में सुखाड़ के दौरान भी सरकार गरीब, किसान और मजदूरों के लिए खड़ी रही। हेमंत सोरेन ने कहा हमने रोजगार दिया है। अभी 45 हजार नियुक्तियां होनी है। हमें वक्त कम मिला।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41