Jamshedpur: जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने 9 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और थानेदार का तबादला कर दिया है। बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार झा को साइबर थाना का इंस्पेक्टर बना दिया गया है। साइबर थाना प्रभारी अखिलेश मंडल को बागबेड़ा थाना प्रभारी बना दिया गया है। गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी मिथलेश कुमार को आज़ादनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। घाटशिला अंचल निरीक्षक संदीप रंजन को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बना दिया गया है। रणविजय शर्मा को पुलिस लाइन से घाटशिला अंचल निरीक्षक बनाया गया है। मनोज कुमार तिवारी को सिदगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है जो बिस्टुपुर यातायात थाना प्रभारी थे। रेणु गुप्ता को साइबर थाना से हटाकर बिस्टुपुर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। गोविंदपुर के अंचल निरीक्षक मनोज मल्लिक को साकची यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। शम्भू गुप्ता को पुलिस लाइन से हटाकर गोविंदपुर अंचल निरीक्षक बनाया गया है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41