BREAKING: झारखंड के कोल्हान जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आ रही है. चाईबासा के गोइलकेरा के जंगलों में दोनों और कई राउंड फायरिंग की जा रही है. फिलहाल इस घटना मे कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के अधिकारी जंगल मे सर्च अभियाल चला रहे थे. बात करे कल की तो चाईबासा के जंगल में तीन आईडी बम के साथ कुछ सामान बरामद किए गए थे. जिसके बाद आज आज सुरक्षाबलों के जवान सुबह से ही एक जुट होकर जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान पुलिस जवानों को देखकर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की . जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है.
आईडी के चपेट में आए ते दो जवान
पिछले कुछ दिनों से चाईबासा के जंगलों में पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर लगातार सामने आ रही है. जिसमें कई नक्सली मारे गए है. वहीं कुछ जवानों की भी सहादत हो गई है. कुछ दिनों पहले ही चाईबासा के गोइलकेरा के जंग में नक्सलियों की गतिविधि को देखते हुए सीआरपीएफ औऱ झारखंड पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रहे थे. इसी दौरान दो जवान आईडी के चपेट में आगए थे. जिसमें एक जवान की मौत हो गई.
लगातार सुरक्षाबल और नक्सली के बीच हो रही कार्रवाई
बता दें कि 8 सितंबर को चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर करने के आरोप में बीएसएफ के पूर्व जवान सुखलाल पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद 13 सितंबर को कोल्हान के वन क्षेत्र में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में ट्रैक्टर के खलासी की मौत. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि 19 सितंबर को गोईलकेरा थाना औऱ 26 सितंबर को टोंटो थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम बरामद किया था. जिसके बाद कल भी सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा तीन आईडी बम बरामद किए गए थे. इसी बीच आज भी सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा थे. इसी बीच नक्सलियों औऱ सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग होने लगी. खबर लिखे जाने तक कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है.
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41