Jamshedpur durga puja: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हो गया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ, धक्का-मुक्की भी हो गयी. हंगामा के बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद दोनों पक्षों को पुलिस थान पकड़कर ले आयी, जिसके बाद दोनों ही पक्षों को छोड़ दिया गया. जमशेदपुर के साकची उत्कल एसोसिएशन में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरा अचानक से हंगामा होने लगा, सचिव अरुण सिंह ने मंच पर चढ़कर कागजात को लेकर हंगामा करने लगे.
बताया जाता है कि समिति के संरक्षक रामबाबू सिंह ने कहा कि जो लोग सदस्य नहीं है, वे लोग बाहर चले जाये. इसके बाद वे लोग हंगामा करने लगे. अरुण सिंह समेत अन्य लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इन लोगो ने वहां बैच श्री पलट दी.इसके बाद कई सदस्यों ने भी उनका विरोध शुरू कर दिया. कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह व अन्य सदस्यों से अरुण सिंह की देर तक बकझक होती रही. इस दौरान हंगामा हो गया. इस बीच अन्य सदस्यों ने भी मंच पर चढ़कर देर तक बवाल काटा हंगामा आधा घंटा तक चलता रहा. हंगामा रोकने के लिए साकची थाने को हस्तक्षेप करना पड़ा. अरुण सिंह और आशुतोष सिंह को पुलिस थाना ले गयी.
अंततः बैठक रद्द करना पड़ा, समिति के महासचिव रामबाबू सिंह ने बताया कि 2022 में उत्कल एसोसिएशन साकची में ही समिति की बैठक होती रही है. इसमें अरुण सिंह ने प्रतिवेदन में जो गड़बड़ी की शिकायत की है, वह गलत है. इस पर अध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी ने आमसभा को छोड़कर चले गये. इस दौरान यह कहा गया कि नये अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. इसको देखते हुए एडहॉक समिति बनायी गयी है. अब फिर से बैठक होगी।