Union Elections /जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। यूनियन की नई कार्यकारिणी का नाम झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा रजिस्टर बी में दर्ज कर पूर्ण मान्यता प्रदान की गई है। यह तीसरी बार है जब यूनियन को संवैधानिक मान्यता प्राप्त हुई है।
यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि हाल ही में संपन्न यूनियन चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी ने रजिस्टर बी में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। श्रम विभाग ने संवैधानिक प्रक्रिया के तहत विचार कर नाम दर्ज कर लिया है। यूनियन की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी और तब से यह संविधान के अनुसार सभी गतिविधियाँ संचालित करती आ रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि रजिस्टर बी में नाम दर्ज होना यूनियन की मजबूती को दर्शाता है। इससे यूनियन को अधिकारिक रूप से मान्यता मिलती है और सरकार से संवाद की शक्ति भी प्राप्त होती है।इस मौके पर यूनियन की ओर से कंपनी के मेन गेट से लेकर यूनियन कार्यालय तक गाजे-बाजे के साथ एक भव्य जुलूस भी निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी, पदाधिकारी और कमेटी मेंबर शामिल हुए।
आतिशबाजी और जोरदार स्वागत के साथ यह खुशी का इज़हार किया गया।महामंत्री आरके सिंह ने जानकारी दी कि यूनियन की अगली कार्यकारिणी बैठक 18 अप्रैल को होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम की राशि अब 75,000 से बढ़ाकर 1,50,000 रुपये कर दी गई है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी।