Yashoda Nagar Accident:जमशेदपुर के यशोदा नगर में शारदा राम बजरंग अखाड़ा कमिटी के विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, झंडा सटने की घटना एक लाख बत्तीस हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से हुई, जिससे पांच लोग करंट की चपेट में आ गए।इस हादसे में संजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में रेफर किया गया है।
अन्य चार घायलों – विजय कुमार, शमी कुमार प्रसाद और प्रदीप वर्मा – का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन को पहले ही जुलूस के रूट और संभावित खतरे के बारे में अवगत कराया गया था, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी रही। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग काफी देर तक दहशत में रहे।